जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) ने भारतीय गश्ती दल पर हमला कर दिया। खुफिया एजेंसियों ने सेना को बैट हमले की प्लानिंग की पहले ही चेतावनी दी थी, जिससे मद्देनजर सुरक्षा बलों ने भी सीमा पर चौकसी बढ़ा रखी थी। भारतीय सैनिकों ने बैट हमले को नाकाम करते हुए दो हमलावरों को मार गिराया। जानकारी के मुताबिक, इलाके में सेना के अभियान अभी जारी है।
सेना को मिली खुफिया जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान से सटी नियंत्रण रेखा (LoC)के पार उसके कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में 4-5 कैंप सक्रीय हैं। खुफिया सूत्रों के मुताबिक, नियंत्रण रेखा से 10-15 किलोमीटर अंदर स्थित इन कैंपों में पाक सेना की स्पेशल सर्विस ग्रुप (एसएसजी) ने पिछले महीने बैट टीम को ट्रेनिंग दी थी।
पहले भी भारतीय सेना ने हमला किया था नाकाम
पाकिस्तानी सेना के विशेष दस्ते ने पिछले दिनों अपनी बॉर्डर एक्शन टीमों (BAT) के जरिये भारतीय सैनिकों पर हमले किए थे। हालांकि हमारे चौकन्ने सैनिकों ने 17-18 मई को बैट की ऐसे ही एक हमले को नाकाम किया था। हालांकि खुफिया सूत्रों के मुताबिक, नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तान ऐसे और हमले की फिराक में है।