ब्रह्मोस

भारतीय सेना ने बुधवार को ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम का लगातार दूसरे दिन भी परीक्षण किया, जो कि सफल रहा। सेना ने अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में ब्रह्मोस के ब्लॉक-3 लैंड अटैक सिस्टम का बुधवार को सफल परीक्षण किया। इसका पहला परीक्षण मंगलवार को किया गया था।

सेना ने मिसाइल के बारे में कहा है कि परीक्षण में इस शानदार हथियार ने सटीकता के साथ लक्ष्य पर हमला किया। कुछ समय पहले ही इसकी मारक क्षमता 290 किलोमीटर से बढ़ाकर 450 किलोमीटर कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने दो भारतीय जवानों के शव के साथ फिर की बर्बरता

सेना ने कहा है कि मिसाइल ने दोनों ही परीक्षण के समय जमीन पर स्थित लक्ष्य पर सटीकता के साथ निशाना लगाया था और जमीन पर हमला करने की इसकी क्षमता के मुकाबले में इस श्रेणी के किसी और हथियार अभी तक कोई और सफलता हासिल नहीं की गई है।

आपको बता दें कि 2007 में भारतीय सेना ब्रह्मोस तैनात करने वाली दुनिया की पहली थल सेना बनी थी, उसके बाद से ही सेना ने इस हथियार की कई अन्य श्रेणियां विकसित कर ली है। इस शानदार हथियार को भारत के रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) और रूस के एनपीओएम ने साथ में मिलकर बनाया है।