सेना ने लगातार हो रही घुसपैठ के खिलाफ यह कार्रवाई की है। जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही आतंकियों हमले को लेकर मंगलवार को भारतीय सेना ने प्रेस कांफ्रेंस की। भारतीय सेना ने इस कार्रवाई का वीडियो भी जारी किया है, सेना ने तीस सेकंड का वीडियो जारी किया है। जिसमें भारत की ओर से पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया जा रहा है। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। भारतीय सेना ने नौशेरा सेक्टर में 20-21 मई को यह ऑपरेशन चलाया है।
सेना के मेजर जनरल अशोक नरूला ने कहा कि, ‘पाकिस्तान की सेना आतंकियों की मदद करती है, और सीमा पार भेजती है। जम्मू-कश्मीर में सेना हमेशा शांति चाहती है। पाकिस्तानी सेना ही हमारे देश में आतंकियों को भेजती है, वह लगातार भारतीय गांवों और ग्रामीणों को निशाना बनाती है। जब पाकिस्तान की सेना हम पर हमला करती है, तभी हम उनके खिलाफ कार्रवाई करते हैं।’
आपको बता दें कि पिछले वर्ष 18 सितंबर को हुए उरी हमले के जवाब में 28-29 सितंबर को भारतीय सेना के वीर जवानों के द्वारा पाकिस्तान में घुस कर की गई सर्जिकल स्ट्राइक थी। सेना ने पाकिस्तान में घुसकर कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था।