लोकसभा में रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे ने सुरक्षाबलों की कमी की जानकारी देते हुए कहा कि तीनों सेना में कुल 50 हजार से ज्यादा जवानों की कमी है। रक्षा मंत्री का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब चीन और पाकिस्तान जैसे देशों से निपटने के लिए सीमा पर तनाव बरकार है।
रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे ने कहा कि सेना की तीनों शाखाओं में 52 हजार से अधिक सैनिकों की कमी है। इसमें भारतीय सेना में 25,472 संयुक्त कमान अधिकारियों और अन्य रैंक के अधिकारियों की कमी है। इसके अलावा वायुसेना 13,785 और नौसेना में 13,373 जवानों की कमी से जूझ रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा कमी सेना की कुल क्षमता का बहुत कम हिस्सा है। इस समय भारतीय सेना में लगभग 14 लाख जवान हैं। सरकार ने सुरक्षा जवानों की कमी को घटना के लिए कई कदम उठाये हैं। इनमें प्रशिक्षण क्षमता में वृद्धि, निरंतर छवि निर्माण, स्कूलों में प्रेरक व्याख्यान, करियर संबंधी मेले और प्रदर्शनियों में भागीदार और सशस्त्र सेनाओं में चुनौतीपूर्ण करियर का फायदा उठाने के प्रति युवाओं को जागरुक करने के लिए प्रचार अभियान शामिल हैं।