टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में श्रीलंका का सफाया कर वन डे सीरीज अपने नाम कर ली है। तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 6 विकेट से मात दी। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करके भारत को 218 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। रोहित शर्मा ने शतक तथा धोनी ने अर्धशतक बनाया। अब चौथा वनडे 31 अगस्त को खेला जाएगा।
अपने देश को हारता देख मेज़बान दर्शकों ने मैदान पर बोतलें फेंकी। उस वक़्त टीम इंडिया 44 ओवर में 210/4 रन बना चुकी थी । इस कारण मैच थोड़ी देर के लिए अवरुद्ध हो गया। उसके बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज जीत के लिए बचे हुए 8 रन बनाने के लिए मैदान पर लौटे। और 45.1 ओवर में टीम इंडिया ने 218/4 रन बनाकर मैच जीत लिया।