नागपुर, रविवार को नागपुर में खेले गए सीरीज के आखिरी वनडे में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से शिकस्त देकर 4-1 से सीरीज़ अपने नाम कर ली. साथ ही एक बार फिर ICC वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज़ हो गयी है.टीम इंडिया ने नागपुर के इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की हैट्रिक भी लगाई है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर में 2009, 2013 और 2017 में खेले गए तीनों वनडे मैचों में हराया है.
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 243 रनों का लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 42.5 ओवर में ही 7 विकेट से ऑस्ट्रेलिया टीम को मात दे दी. टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा ने अपने करियर का 14वां शतक लगाया है. अजिंक्य रहाणे ने भी 61 रनों की पारी खेली, वहीं कप्तान विराट कोहली ने भी 39 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जाम्पा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. इस मैच के हीरो रहे रोहित शर्मा को ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया. साथ ही सीरीज में 222 रन बनाने के साथ 6 विकेट लेने वाले हार्दिक पंड्या को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड दिया गया.