केपटाउन में खेले गए टी-20 सीरीज के निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की है. इसी के साथ ही भारतीय टीम ने वनडे (5-1) के बाद टी-20 सीरीज में भी मेजबान साउथ अफ्रीका को 2-1 से करारी शिकस्त देकर दौरे का सुखद अंत किया है.
विराट ब्रिगेड ने साउथ अफ्रीका की धरती पर एक ही दौरे में लगातार दो बाईलैटरल सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है. आपको बता दें कि इससे पहले कभी भी इस धरती पर कोई भी भारतीय टीम ऐसा नहीं कर पाई थी.
इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 172 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को 173 रनों का टारगेट दिया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 20 ओवर में 165 रन ही बना पाई और टीम इंडिया ने इस मैच और सीरीज दोनों में जीत हासिल कर ली.
साउथ अफ्रीका की ओर से कप्तान जे पी डुमिनी ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए. भुवनेश्वर ने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया. जबकि सुरेश रैना को इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड मिला.