Toss

भारत और श्रीलंका के बीच आज पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा वनडे मैच खेला जाना है। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से खेला जायेगा। यह मुकाबला आरपीएस स्टेडियम कोलंबो में होगा। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। बता दें कि भारतीय टीम सीरीज में 3-0 से आगे चल रही है।

दांबुला और पल्लेकेल में भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को हराया है और कोलम्बो में भी भारतीय टीम इसी इरादे से उतरेगी। टीम में शार्दुल ठाकुर को जगह दी गई है वो अपना वनडे में डेब्यू करेंगे। इनके साथ ही कुलदीप यादव और मनीष पांडे को भी अंतिम 11 में शामिल किया गया है। भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है। इस सीरीज में भुवनेश्वर कुमार अभी तक एक विकेट भी अपने नाम नहीं कर पाए हैं लेकिन उन्होंने दूसरे वनडे में भारत की जीत में बल्ले से बहुत योगदान दिया था और अपने करियर का पहला अर्धशतक लगते हुए 53 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी।

धोनी का 300वां वनडे मैच
बता दें कि पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में अपना 300वां वनडे मैच खेलेंगे। धोनी भी चाहेंगे कि यह मैच उनके लिए शानदार और यादगार बन जाये। महेंद्र सिंह धोनी 300वां वनडे खेलते ही इस फेहरिश्त में शामिल हो जायेंगे। धोनी के आलावा सचिन तेंदुलकर 463 , राहुल द्रविड़ 344 , मोहम्मद अजहरूद्दीन 334 , सौरव गांगुली 311 और युवराज सिंह 304 मैच खेल चुके हैं और धोनी भी अब इसी लिस्ट में शामिल होने जा रहें हैं।

टीमें
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.

श्रीलंका : लाहिरु थिरिमाने, मलिंडा पुष्पकुमारा, अकिला धनंजय, थिसारा परेरा, लसिथ मलिंगा, कुसल मेंडिस, मिलिंडा सिरीवर्धना, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, दुश्मांथा चमीरा, विश्व फर्नांडो