भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में आज दूसराटेस्ट मैच आज सुबह 10 बजे से कोलंबो में खेला जाएगा। मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला कर लिया है। भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ है। अभिनव मुकुंद की जगह लोकेश राहुल आयें हैं।
बता दें कि पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत दर्ज की थी। भारत ने 304 रन से पहला टेस्ट जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी।
ओपनर शिखर धवन ने पहली पारी में शानदार 190 रनों की पारी खेली. चेतेश्वर पुजारा ने भी शतक लगाया। दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली ने भी शतक जड़ा। गेंदबाजी में टीम इंडिया के स्पिनर रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी ने अच्छा प्रदर्शन किया।
दोनों टीमें
भारत: के एल राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान) अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, ऋद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव
श्रीलंका: उपुल थरंगा, दिमुथ करुणारत्ने, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल(कप्तान), निरोशन डिकवेला, धनंजय डी सिल्वा, दिलरुवान परेरा, लाहिरु कुमारा, लक्षण संदकन और नुवान प्रदीप