इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (एआईबीए) ने ये घोषणा कि भारत मेन्स वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2021 को होस्ट करने जा रहा है। ऐसा भारतीय बॉक्सिंग के इतिहास में पहली बार होगा। इसके साथ ही दूसरी बार वुमेन्स वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2018 को होस्ट करेगा।
आपको बता दें कि एआईबीए ने ये घोषणा दो दिवसीय कार्यकारी समिति की बैठक के अंत में की है। एआईबीए के अध्यक्ष चींग कुओ व्यू ने कहा कि हम बहुत खुश हैं कि सोची में 2019 में होने वाला मेन्स वर्ल्ड चैम्पियनशिप होना निशिच्त हो गया है। इसके साथ ही भारत में होने वाले 2021 मेन्स वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए भी बहुत उत्सुक हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तुर्की बॉक्सिंग फेडरेशन की प्रस्तुति के बाद, मुझे पता है कि त्रबाज़ोन 2019 में विश्व की सबसे बड़ी महिला बॉक्सिंग टूर्नामेंट की होस्टिंग की मांगों को भी पूरा करेगा।
आपको बता दें कि भारत ने कभी भी मेन्स वर्ल्ड चैम्पियनशिप की होस्टिंग नहीं की है, मगर 2006 में वुमेंस मेगा इवेंट को होस्ट किया है।