भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 129 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 578 रन बना लिए हैं। हार्दिक पंड्या (40 रन) क्रीज पर हैं।
दूसरे दिन भारत के विकेट्स
दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद अपने निजी स्कोर में महज 7 रन ही जोड़ कर पुजारा नुवान प्रदीप का शिकार बने। 3 ओवर बाद ही अजिंक्य रहाणे भी चलते बने। रहाणे लाहिरू कुमारा की गेंद पर करुणारत्ने को अपना कैच दे बैठे। 115वें ओवर की पहली गेंद पर हेराथ ने साहा को अपना शिकार बनाया।
पुजारा ने लगाई सेन्चुरी-
शिखर धवन का साथ देते हुए चेतेश्वर पुजारा ने भी मैच में शानदार बैटिंग की और करियर की 12वीं सेन्चुरी लगाई। वहीं श्रीलंका के खिलाफ ये उनका दूसरा शतक है। पुजारा ने अपनी पारी में 8 चौके जड़े। पहला विकेट गिर जाने के बाद तीसरे नंबर पर खेलने आए पुजारा ने शिखर धवन के साथ मिलकर पारी को संभाला और सोच-समझकर बल्लेबाजी की।
पुजारा ने मैदान के चारों तरफ रन बनाए। इस दौरान उन्होंने ऑन साइड में कुछ ज्यादा ही बेहतरीन शॉट खेले और 72 रन इस क्षेत्र में बनाए। इसके साथ ही पुजारा ने धवन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 253 रनों की साझेदारी की।
दोनों टीमें
भारत :- अभिनव मुकुंद, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या, अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव
श्रीलंका :- उपुल तरंगा, दिमुत करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, दानुष्का गुनातिलका, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, एसेला गुणारत्ने, दिलरुआन परेरा, रंगना हेराथ, लाहिरु कुमारा और नुवान प्रदीप