भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 105 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 451 रन बना लिए हैं। आर अश्विन (20 रन) और ऋद्धिमान साहा (4 रन) क्रीज पर हैं।
धवन ने बनाया करियर बेस्ट स्कोर-
शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक लगाया है। धवन ने अपने 100 रन केवल 110 बॉल पर पूरे किए। श्रीलंका के खिलाफ ये उनकी दूसरी सेन्चुरी रही। इत्तेफाक की बाद ये है कि शिखर धवन का पिछला टेस्ट शतक दो साल पहले गॉल में ही श्रीलंका के खिलाफ आया था। इस दौरान धवन के बल्ले से कोई शतक नहीं निकला था।
पुजारा ने लगाई सेन्चुरी-
शिखर धवन का साथ देते हुए चेतेश्वर पुजारा ने भी मैच में शानदार बैटिंग की और करियर की 12वीं सेन्चुरी लगाई। वहीं श्रीलंका के खिलाफ ये उनका दूसरा शतक है। पुजारा ने अपनी पारी में 8 चौके जड़े। पहला विकेट गिर जाने के बाद तीसरे नंबर पर खेलने आए पुजारा ने शिखर धवन के साथ मिलकर पारी को संभाला और सोच-समझकर बल्लेबाजी की।
पुजारा ने मैदान के चारों तरफ रन बनाए। इस दौरान उन्होंने ऑन साइड में कुछ ज्यादा ही बेहतरीन शॉट खेले और 72 रन इस क्षेत्र में बनाए। इसके साथ ही पुजारा ने धवन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 253 रनों की साझेदारी की।
दोनों टीमें
भारत :- अभिनव मुकुंद, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या, अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव
श्रीलंका :- उपुल तरंगा, दिमुत करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, दानुष्का गुनातिलका, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, एसेला गुणारत्ने, दिलरुआन परेरा, रंगना हेराथ, लाहिरु कुमारा और नुवान प्रदीप