टीम इंडिया के ‘गब्बर’ शिखर धवन साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे में अपने करियर का अनोखा शतक लगाने को तैयार हैं. शनिवार को जोहानिसबर्ग के न्यू वांडरर्स में उतरते ही 32 साल के धवन वनडे करियर में अपने 100 मैच पूरे कर लेंगे.
धवन अब तक 99 वनडे में 45.65 की औसत से 4200 रन बना चुके हैं. जिसमें उनके 12 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 93.22 का रहा. धवन ने अक्टूबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम में वनडे डेब्यू किया था.
धवन अपने पहले ही वनडे में शून्य पर आउट हो गए थे. उन्हें अगले वनडे के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा था, आखिरकार वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में अर्धशतक (51) बनाकर उन्होंने जून 2011 में वापसी की.
99 वनडे में सर्वाधिक रन बनाने की बात करें, तो धवन साउथ अफ्रीकी धुरंधर हाशिम अमला के बाद सर्वाधिक रन बनाने वालों में सबसे आगे हैं. अमला ने इतने वनडे में 4798 रन बनाए, जबकि धवन के नाम 4200, इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट ने 4137 रन बनाए. विराट कोहली 4085 रन के साथ छठे नंबर पर हैं.
99 वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
1. हाशिम अमला- 4798 रन
2. शिखर धवन- 4200 रन
3. जो रूट- 4137 रन
4. विव. रिचर्ड्स- 4122 रन
5. डेविड वॉर्नर- 4093 रन
6. विराट कोहली- 4085 रन