महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज शनिवार को अहम मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड की आमने सामने होंगी। दोनों ही टीमें जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। जो जीतेगी वो सेमीफाइनल में जाएगी और जो हारेगी वो टूर्नामेंट से बाहर होगी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने पिछले दोनों मैच हारें हैं। ऐसे में टीम के सामने ये बड़ी चुनौती होगी।
वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों के बीच अब तक दस मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से भारत ने केवल एक मैच ही अपने नाम किया है। भारत को एकमात्र जीत 2005 के विश्व कप सेमीफाइनल में हासिल हुई थी। साउथ अफ्रीका में खेले गए उस मैच में भारत को 40 रन से जीत हासिल हुई थी। जबकि न्यूजीलैंड ने नौ में जीत हासिल की है।
भारत को ऑस्ट्रेलिया ने जबकि न्यूजीलैंड को इंग्लैंड ने उनको उनक पिछले मैच में हराया था।
किवी कप्तान सूजी बेट्स 2008 के बीजिंग ओलंपिक खेलों में अपने देश के लिए बास्केटबॉल खेल चुकी हैं। क्रिकेट में किसी ओलंपियन के भाग लेने का यह पहला मौका है।
डर्बी का मैदान भारतीयों के लिए घरेलू ग्राउंड की तरह साबित हुआ है, जहां भारत ने अपने शुरुआती मुकाबले जीते हैं। भारतीय कोच तुषार अरोठे टीम बल्लेबाजी को धारदार बनाने के लिए बल्लेबाजी क्रम में बदलाव के अलावा फील्डिंग की जमावट और भारतीय खिलाड़ियों की ओवरऑल बॉडी लैंग्वेज को बदलने की दिशा में काम कर सकते हैं।