india-vs-england-live-cricket-streaming-ind-vs-eng1st-odi-where-to-watch-india-vs-england-1st-odi

दो टी-20 सीरीज लगातार जीतने के बाद टीम इंडिया अब इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज करेगी. सीरीज का पहला मैच ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने विजयी क्रम को इस प्रारूप में भी जारी रखना चाहेगी. वहीं, इंग्लैंड की टीम टी-20 सीरीज की हार से बाहर निकल कर अपने घर में वापसी के इरादे से उतरेगी.

भारत ने हाल ही में आयरलैंड को दो मैचों की टी-20 की सीरीज में 2-0 से मात दी. उसके बाद इंग्लैंड को तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया. अगले साल विश्व कप भी इंग्लैंड में ही होना है. ऐसे में भारत के लिए यह दौरा खासकर यह सीरीज अपने आप को परखने का बेहतरीन मौका है.

मैच से जुड़ी जानकारी

India vs England के बीच सीरीज का पहला वनडे कब है?

यह मैच गुरुवार (12 जुलाई) को खेला जाएगा.

India vs England के बीच पहला वनडे कहां खेला जाएगा?

यह मैच ट्रेंट ब्रिज (नॉटिंघम ) में खेला जाएगा.

India vs England के बीच पहला वनडे किस समय शुरू होगा?

यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:00 बजे शुरू होगा. टॉस4:30 बजे किया जाएगा.

कौन सा टीवी चैनल India vs England वनडे मैच का प्रसारण करेगा?

मैच की इंग्लिश कमेंट्री Sony Six और Sony Six Hd पर होगी. जबकि SONY TEN 3 और SONY TEN 3 HD पर हिंदी में कमेंट्री प्रसारित होगी. ये टूर्नामेंट के लिए आधिकारिक प्रसारणकर्ता हैं.

India vs England के बीच पहले वनडे की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLiv पर उपलब्ध होगी.

टीमें

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर, सिद्धार्थ कौल, अक्षर पटेल, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार.

इंग्लैंड : इयोन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोईन अली, जो रूट, जैक बाल, टॉम कुरेन, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, डेविड विली, मार्क वुड