चैंपियंस ट्रॉफी के छठे वॉर्मअप मैच में आज भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी। लंदन के ओवल स्टेडियम में यह वार्म उप मैच दोपहर 3 बजे शुरू होगा।
23 मार्च 2016 को टी20 विश्व कप के 25वें मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को सिर्फ एक रन से हराकर तहलका मचा दिया था. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया यह मैच एक यादगार मुकाबला बन चुका है।
टीम इंडिया गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में शानदार खेल दिखाया था और न्यूजीलैंड की टीम को महज 189 रनों पर ऑल-आउट कर दिया था। मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी को बखूबी संभाला हुआ है। बल्लेबाजी में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली अच्छी फॉर्म में नजर आए। धोनी ने भी कुछ अच्छे शॉट्स खेले थे। बुखार की वजह से पहले अभ्यास मैच के दूर रहे युवराज सिंह भी इस मैच में हिस्सा सकते हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में बांग्लादेश 2 विकेट से हार गई थी। सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने शानदार शतक जड़ा था, वहीं इमरुल कायेस ने भी 61 रनों की पारी खेली। पहले ही अभ्यास मैच में बांग्लादेश ने 341 का विशाल स्कोर बनाया था। गेंदबाजी में बांग्लादेश की टीम का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा।
वॉर्म-अप मैच में दोनों टीमें 15 खिलाड़ियों से फील्डिंग करा सकती है, लेकिन सिर्फ 11 खिलाड़ी ही गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर सकते हैं।
टीमें
भारत: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.
बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), महमुदुल्लाह, मोसद्दीक हुसैन सिकत, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), सब्बीर रहमान, शाकिब अल हसन, सुजामुल इस्लाम, इम्रुल कायेस, मेहेदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान, रुबेल हुसैन, शफील इस्लाम, सौम्य सरकार, तमीम इकबाल, तस्किन अहमद.