india-vs-australia

भारत और ऑस्ट्रेलिया के चार मैचों की बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ड्रा रहा। मैच के आखिरी दिन तक दोनों टीमों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास किया। मैच ड्रॉ होने के बाद स्टीव स्मिथ ने अपने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए ड्रॉ का श्रेय पीटर हैंड्सकॉम्ब व शॉन मार्श को दिया। तीसरे टेस्ट मैच का खेल पूरे पांच दिन चला इसलिए इस मैच का नतीजा ड्रा रहा। मैच में चौथे दिन भारत ने की पकड़ मजबूत हो गयी थी, भारत ने 152 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त ले ली थी और ऑस्ट्रेलिया टीम को चौथे दिन के अंतिम ओवर में 2 झटके भी दे दियें थे। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजो ने पांचवे दिन अच्छा खेल दिखाया और आपने पूरे दिन में केवल 4 विकेट ही गिरने दियें। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 204/6 रन बनाएं। तीसरे टेस्ट का विवाद इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली और आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ कुछ ज्यादा ही चर्चा में रहे। विराट कोहली के टेस्ट मैच के पहले दिन ही कंधे में चोट लग गयी थी जिससे वह मैदान में फील्डिंग करने के लिए नही उतरे थे। विराट कोहली की चोट को लेकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ व ग्लेन मैक्सवेल ने मजाक भी उड़ाया था। विराट ने भी अपने अंदाज़ में ऑस्ट्रेलिया को करार जवाब भी दिया था। हालांकि विवादों की वजह से किसी भी टीम के प्रदर्शन पर फर्क नहीं पड़ा।

मैच के बाद स्मिथ का बयान स्मिथ ने कहा, ”मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है। मैच के आखिरी दिन तक पूरी टीम लगातार बेहतर प्रदर्शन में जुटी रही। हैंड्सकॉम्ब और मार्श ने अंतिम दिन बहुत ही जबदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। मैं वाकई बहुत खुश हूं कि मेरे पास इतनी अच्छी टीम है। मैच के पहले दिन पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी।

इसका फायदा हमे मिला और हमने 450 से ज्यादा रन बनाए।” 4 मैचों की सीरीज फ़िलहाल 1-1 से बराबर है। अगला मैच धर्मशाला में 25 मार्च से खेला जाएगा।