स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक सीजन में ज्यादा विकेटों का एक खास रिकॉर्ड की बराबरी करली है। दरअसल भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने एक सत्र में सबसे अधिक विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज डेल स्टेन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अश्विन ने रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को एक विकेट लेकर यह रिकॉर्ड बनाया।
डेल स्टेन के नाम था रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका के स्टेन ने 2007-08 सत्र में 12 मैचों में कुल 78 विकेट लिए थे। स्टेन ने 2007-08 सीजन में 12 टेस्ट में 16.24 के औसत से 78 विकेट लिए थे। वहीं अश्विन ने 2016-17 के सत्र में अब तक खेले गए 13 मैचों में कुल 78 विकेट लिए हैं। अश्विन को स्टेन के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए एक विकेट की जरूरत है।
अनिल कुंबले ने 2004-05 में 11 टेस्ट में 28.34 के औसत से 64 विकेट लिए थे। कपिल देव ने 1979-80 में 20.25 के बेहतरीन औसत से 13 मैचों में 63 विकेट हासिल किए थे।
स्टेन ने इस दौरान 16.24 की औसत से गेंदबाजी की थी। उन्होंने 6 बार पारी में 5 या ज्यादा विकेट और 2 बार मैच में 10 या ज्यादा विकेट हासिल किए थे।अश्विन के लिए यह सत्र बहुत सफल साबित हो रहा है। वे कुछ समय पहेल ही डेनिस लिली को पीछे छोड़कर दुनिया में सबसे तेजी से 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।