भारत की अंडर-17 फुटबॉल टीम ने फ्रेंडली मुकाबले में इटली की अंडर-17 टीम को 2-0 से हराकर इतिहास रच दिया। यह वही इटली की युवा टीम है जो बेहद शक्तिशाली टीम के तौर पर जानी जाती है और विश्व कप जीत चुकी है।
इस जीत से रोमांचित वीरेंद्र सहवाग ने अपने ही अंदाज में भारतीय टीम को शाबाशी दी है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘हमने इटली को हरा दिया. अंडर-17 टीम को उसकी जबर्दस्त जीत पर बधाई. इटली की इडली बन गई!’
Yaay ! We have beaten Italy.
Congratulations to the under 17 @IndianFootball on the spectacular victory. Italy ki idli ban gayi !— Virender Sehwag (@virendersehwag) May 19, 2017
भारतीय टीम मैच में अधिकतर समय इटली पर हावी रही। भारत के लिए अभिजीत सरकार ने 31वें मिनट और राहुल प्रवीण ने 80वें मिनट में गोल किए। अनिकेत ने 13वें मिनट में गोल करने की एक और कोशिश की लेनिक इस बार फिर भी इटली के गोलकीपर ने उस गोल को नाकाम कर दिया। कोमल थाटल ने आठवें मिनट में ही भारत को बढ़त दिला दी होती लेकिन इटली के गोलकीपर ने उनके शॉट को रोक लिया। बता दें कि इसी साल भारत में खेले जाने वाले अंडर-17 विश्व कप की तैयारी के मद्देनजर यह टीम यूरोप दौरे पर है।