आईसीसी ने अपनी ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है, जिसमें टीम इंडिया शीर्ष पर कायम है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वो चौथे से पांचवें स्थान पर खिसक गई है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम 100 अंकों के साथ चौथे नंबर पर थी। मगर बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को तीन अंकों का नुकसान हुआ था। ऑस्ट्रेलिया को अंकतालिका में अपना चौथा स्थान बरकरार रखने के लिए इस सीरीज को 1-0 या इससे बेहतर परिणाम से जीतना जरूरी था।
अब ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के 97-97 अंक हैं। मगर दशमलव की गणना में ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यूजीलैंड से पीछे है और वह अब पांचवें नंबर पर खिसक गई है। वहीं टीम इंडिया की बात की जाए, तो वह 125 अंकों के साथ टॉप पर है। भारत ने हाल ही में श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 3-0 से शिकस्त दी थी।
इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका 110 अंकों के साथ दूसरे, जबकि इंग्लैंड 105 अंकों के साथ तीसरे और न्यूजीलैंड (97) चौथे नंबर पर है। इसके साथ ही पाकिस्तान (93) छठे, श्रीलंका (90) सातवें और वेस्टइंडीज (75) आठवें नंबर पर कायम है।
टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली बांग्लादेश टीम को पांच अंकों का फायदा हुआ है। बांग्लादेश की टीम 74 अंकों के साथ नौंवें नंबर पर है। वह सिर्फ जिम्बाब्वे से आगे है।