भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच माँ भारत ने 304 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। अब इन दोनों देशों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कोलंबो में तीन अगस्त से शुरू होगा। खबर है कि इस दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम की कमान दिनेश चांडीमल को सौंपी जा सकती है।
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में निमोनिया होने के कारण गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच से बाहर रहे चांडीमल दूसरे टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं। गॉल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका की कमान संभाल रहे रंगना हेराथ की उंगली में चोट लग गई थी। दूसरे टेस्ट मैच में खेलने की संभावनाएं बेहद कम नजर आ रही हैं।
हेराथ के बारे में गुरुसिन्हा ने कहा, ‘हमें अगले कुछ दिनों में देखना होगा कि वह किस प्रकार खेल पा रहे हैं, क्योंकि उनकी उंगली की चोट ठीक नहीं हुई है। हम उन्हें अगले मैच की शुरुआत के आखिरी मिनट तक का समय देंगे, ताकि वह फैसला ले सकें कि वह मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं कि नहीं।’
श्रीलंका की क्रिकेट टीम के प्रबंधक और चयनकर्ता आसंका गुरुसिन्हा ने कहा, “दिनेश को फिट होना चाहिए। उन्होंने रविवार को अभ्यास किया था और पिछले कुछ दिनों में उन्होंने बल्लेबाजी भी की।’