आज बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान कर ही दिया। भारत ने 15 सदस्यीय टीम का एलान करा है। जिसमे 4 तेज गेंदबाज और एक तेज गेंदबाज ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या शामिल हैं। टीम में गौतम गंभीर और सुरेश रैना को जगह नहीं दी गई है।
टीम इस प्रकार है – विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), युवराज सिंह, केदार जाधव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या , रविचंद्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।
आपको बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1 जून को इंग्लैंड में होगी। भारत ने पिछले साल चैंपियंस ट्राफी जीती थी। उसका पहला मुकाबला 4 जून को पाकिस्तान से है। रविवार को बीसीसीआई एसजीएम में फैसला किया गया कि भारत आईसीसी से फिलहाल कोई लीगल बहस में नहीं पड़ेगा और टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी।
भारत के मुकाबले
1. 4 जून : भारत vs पाकिस्तान, एजबेस्टन, बर्मिंघम, दोपहर 3 बजे
2. 8 जून : भारत vs श्रीलंका, केनिंगटन ओवल, लंदन, दोपहर 3 बजे
3. 11 जून : भारत vs द. अफ्रीका, केनिंगटन ओवल, लंदन, दोपहर 3 बजे
सेमीफाइनल मुकाबले 14 और 15 जून को, फाइनल 18 जून को खेला जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया ने 2006-07 और 2009-10 में 2 बार जीती है और भारत ने 2013 में एक बार चैंपियंस ट्राफी जीती है और एक बार 2002-03 में भारत-श्रीलंका संयुक्त विजेता रहा है। जाने और किसने जीटी है चैंपियंस ट्राफी-
1. विल्स इंटरनेशनल कप (बांग्लादेश), 1998-99, द. अफ्रीका ने जीता
2. आईसीसी नॉकआउट (केन्या), 2000-01, न्यूजीलैंड ने जीता
3. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(इंग्लैंड), 2004, वेस्टइंडीज ने जीता
4. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (इंग्लैंड), 2013, भारत ने जीता