खेल मंत्री विजय गोयल ने साफ कर दिया है कि भारत को अभी पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलनी चाहिए। भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर लगातार हो रही घटनाओं के बीच खेल मंत्री विजय गोयल ने यह बयान दिया है। पिछले काफी समय से पाकिस्तान बॉर्डर पर गोलीबारी कर रहा है, इसमें भारत के कई सैनिकों की भी मौत हो गई है
गोयल ने कहा कि जिस ढंग से दोनों देशों के बीच मौजूदा हालात हैं, इसलिये क्रिकेट नहीं होना चाहिए। आपको बता दें कि आज 29 मई सोमवार को ही दुबई में बीसीसीआई और पीसीबी के बीच बैठक है।
विजय गोयल ने कहा कि हम लोग इस पर हम लोग कुछ नहीं कर सकते हैं, पर मैंने बीसीसीआई से कहा है कि हमें द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलनी चाहिए, चैंपियंस ट्रॉफी का मामला अलग है।’
विजय गोयल ने कहा है कि, ‘एक तरफ तो पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म फैला रहा है आतंकियों को भेज रहा है ऐसे में पाकिस्तान के साथ कैसे संबंध रखे जा सकते हैं।’ बता दें कि भारत और पाकिस्तान 4 जून को चैंपियंस ट्रॉफी में आमने-सामने होंगे।