महेंद्र सिंह धोनी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में बड़ी उपलब्धियां अपने नाम करने की दहलीज पर हैं. 36 साल के धोनी बल्लेबाजी में 10,000 रन और विकेटकीपिंग में 400 शिकार हासिल कर सकते हैं. 6 वनडे मैचों की वनडे सीरीज एक फरवरी से शुरू हो रही है, जिसका पहला मैच डरबन में होगा.
धोनी को बल्लेबाजी में 10,000 रन पूरे करने के लिए केवल 102 रन की दरकार है. पूरी संभावना है कि इस सीरीज में वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के 12वें और भारत के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे. धोनी ने अब तक 312 मैचों की 268 पारियों में 51.55 की औसत से 9898 रन बनाए हैं. भारत की तरफ से उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (18426 रन), सौरव गांगुली (11363) और राहुल द्रविड़ (10889) ने दस हजार से अधिक रन बनाए हैं.
धोनी भले ही सबसे कम पारियों में दस हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड नहीं बना पाएंगे, लेकिन सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने वाले बल्लेबाजों की तालिका में चौथे नंबर पर काबिज हो सकते हैं. तेंदुलकर ने 259, गांगुली ने 263 और रिकी पोंटिंग ने 266 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. धोनी ने अब तक 268 पारियां खेली हैं और वह जैक कैलिस (272 पारियां) को पीछे छोड़ सकते हैं.
विकेटकीपिंग की बात करें, तो धोनी को वनडे में 400 शिकार पूरे करने के लिए केवल दो शिकार (कैच या स्टंप) की जरूरत है. उन्होंने अब तक 293 कैच और रिकॉर्ड 105 स्टंप सहित कुल 398 शिकार किए हैं. श्रीलंका के कुमार संगकारा (472), ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (472) और दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर (424) ने ही उनसे अधिक शिकार किए हैं.
यही नहीं, धोनी को कैच का तिहरा शतक पूरा करने के लिए भी केवल सात कैच की दरकार है और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के चौथे विकेटकीपर होंगे. उनसे पहले गिलक्रिस्ट, बाउचर और संगकारा इस मुकाम पर पहुंचे हैं.