Cape Town One Day में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 124 रनों से जीत दर्ज पर टीम इंडिया ने जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है. विराट ब्रिगेड ने लगातार तीन मैच जीतकर छह मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से बढ़त बना ली है और मेजबान टीम की सीरीज में वापसी की राह मुश्किल कर दी है.
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने पहली बार साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में लगातार तीन मैच जीतकर इतिहास रच दिया है. अफ्रीका में द्विपक्षीय सीरीज में इससे पहले भारतीय टीम कभी दो से अधिक वनडे नहीं जीत पाई है.
मेहमान टीम ने 1992-90 में सात मैचों की सीरीज 2-5 से गंवाई थी, जबकि 2010-11 में भारत 2-1 की बढ़त बनाने के बाद पांच मैचों की सीरीज 2-3 से हार गई थी.
टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका में रिकॉर्ड
1. भारत का अफ्रीका दौरा (कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन) – 7 मैचों की वनडे सीरीज 1992-1993 – साउथ अफ्रीका 5-2 से जीता
2. भारत का अफ्रीका दौरा (कप्तान राहुल द्रविड़) – 5 मैचों की वनडे सीरीज 2006-2007 – साउथ अफ्रीका 4-0 से जीता
3. भारत का अफ्रीका दौरा (कप्तान एमएस धोनी) – 5 मैचों की वनडे सीरीज 2010-2011 – साउथ अफ्रीका 3-2 से जीता
4. भारत का अफ्रीका दौरा (कप्तान एमएस धोनी) – 3 मैचों की वनडे सीरीज 2013-2014 – साउथ अफ्रीका 2-0 से जीता
5. भारत का अफ्रीका दौरा (कप्तान विराट कोहली) – 6 मैचों की वनडे सीरीज 2018 – भारत 3-0 से आगे, 3 मैच बाकी
1992 दौरे को मिलाकर अब तक टीम इंडिया ने अफ्रीका के खिलाफ उनकी सरजमीं पर द्विपक्षीय वनडे सीरीज में कुल 23 मैच खेले हैं, जिसमें से 7 में उन्हें जीत मिली है. अब भारतीय टीम की नजरें बाकी तीन वनडे मैच भी जीतकर अपने इस रिकॉर्ड को सुधारने पर होगी.
टीम इंडिया की साउथ अफ्रीका में वनडे जीत
1. भारत बनाम साउथ अफ्रीका – 11 दिसंबर 1992 – सेंचुरियन – भारत 4 विकेट से जीता
2. भारत बनाम साउथ अफ्रीका – 19 दिसंबर 1992 – ईस्ट लंदन – भारत 5 विकेट से जीता
3. भारत बनाम साउथ अफ्रीका – 15 जनवरी 2011 – जोहानिसबर्ग – भारत 1 रन से जीता
4. भारत बनाम साउथ अफ्रीका – 18 जनवरी 2011 – केपटाउन – भारत 2 विकेट से जीता
5. भारत बनाम साउथ अफ्रीका – 1 फरवरी 2018 – डरबन – भारत 6 विकेट से जीता
6. भारत बनाम साउथ अफ्रीका – 4 फरवरी 2018 – सेंचुरियन – भारत 9 विकेट से जीता
7. भारत बनाम साउथ अफ्रीका – 7 फरवरी 2018 – केपटाउन – भारत 124 रन से जीता