कप्तान

गुरूवार को जारी आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारत ने शीर्ष स्थान बरकरार है। आईसीसी ने अपनी ताजा टेस्ट रैंकिंग्स जारी की है जिसमें भारत 123 अंको के साथ पहले , दक्षिण अफ्रीका 117 अंकों के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलिया 100 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया मौजूद है।

भारत की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपनी बादशाहत साथ ही आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की गदा भारत के पास ही है। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 8 अंक के फायदे के साथ दक्षिण अफ्रीका ने अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है। उसके 117 रेटिंग अंक हो गए हैं। अब दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच सिर्फ छह अंकों का अंतर रह गया है।

ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमों के अंक कम हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा स्थान बरकरार रखा है। लेकिन उसके अंक 108 से कम होकर 100 पर आ गए हैं।

इंग्लैंड के 99 अंक हैं। उसे भी दो अंकों नुकसान हुआ है। पाकिस्तान टीम छठे स्थान पर चली गई है। उसके 93 अंक हैं। पाकिस्तान को चार अंक का नुकसान हुआ है।

इस नई ताजा रैंकिंग में 2013-14 के रिजल्ट को हटा दिया गया है जिससे रैंकिंग में इतना बड़ा बदलाव हो गया है।

श्रीलंका 91 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। वेस्टइंडीज के 75 अंक हैं। वो आठवें स्थान पर हैं। तीन अंक के फायदे के साथ बांग्लादेश 69 अंकों के साथ नौवें नंबर पर है। जिम्बावे के जीरो अंक हैं जो पांच थे।

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स
1) भारत 123 रेटिंग अंक
2) दक्षिण अफ्रीका 117 रेटिंग अंक
3) ऑस्ट्रेलिया 100 रेटिंग अंक
4) इंग्लैंड 99 रेटिंग अंक
5) न्यूजीलैंड 97 रेटिंग अंक
6) पाकिस्तान 93 रेटिंग अंक
7) श्रीलंका 91 रेटिंग अंक
8) वेस्टइंडीज 75 रेटिंग अंक
9) बांग्लादेश 69 रेटिंग अंक
10) जिम्बाब्वे 0 रेटिंग अंक