UN

भारत ने संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दा उठाने पर ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन पर पलटवार करते हुए कहा है कि संगठन को भारत के अंदरूनी मामले पर टिप्पणी करने का कोई हक नहीं है। संयुक्त राष्ट्र में दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए भारत ने कहा कि जम्मू कश्मीर उसका अभिन्न एवं अविभाज्य भाग है। आपको बता दें कि पाकिस्तान ने OIC की ओर से यह बयान दिया था।

नई दिल्ली ने इस संगठन को भविष्य में ऐसे बयान देने से दूर रहने की सलाह दी है। जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में प्रथम सचिव सुमित सेठ ने कहा कि, ‘भारत बड़े अफसोस के साथ कहता है कि OIC के बयान में भारतीय राज्य जम्मू कश्मीर के बारे में तथ्यात्मक रूप से अशुद्ध एवं गुमराह करने वाली टिप्पणी है, जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न एवं अविभाज्य भाग है।’

उन्होंने इस बयान के जवाब में भारत के जवाब देने के अधिकार के अंतर्गत यह बयान दिया। सेठ ने ये भी बताया कि OIC ने जम्मू-कश्मीर को लेकर गलत और बहकाने वाला बयान दिया था। आपको बता दें कि OIC की ओर से पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे पर भारत की काफी आलोचना की थी। OIC 57 देशों का संगठन है, जो दुनियाभर के मुसलमानों का सामूहिक स्वर होने का दावा करता है।