दक्षिण

भारतीय महिला हॉकी टीम ने शनिवार को हॉकी वर्ल्ड लीग (HWL) सेमीफाइनल के ग्रुप मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका के साथ ड्रॉ खेला। सविता ने 9वें और 52वें मिनट में 2 शानदार गोल बचाए और दक्षिण अफ्रीका को बढ़त नहीं लेने दी।

पहले हाफ की समाप्ति तक दोनों ही टीमें बराबर की टक्कर वाली नजर आ रही थीं। आखिरी क्वॉर्टर में मेजबान टीम ने बढ़त लेने की कोशिश की लेकिन सविता ने बेहतरीन बचाव करते हुए भारत को गोल खाने से एकबार फिर बचा लिया। अंतत: मैच 0-0 से गोलरहित ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

इस मैच में भारतीय टीम को दो पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन साउथ अफ्रीका के बेहतरीन डिफेंस के चलते दोनों ही मौकों पर टीम गोल नहीं कर पाई। दोनों ही टीमों के 1-1 खिलाड़ी को चेतावनी के रूप में रेफ्री द्वारा ग्रीन कार्ड भी दिखाया गया। पहले साउथ अफ्रीका की क्वानिटा बॉब्स को ग्रीन कार्ड मिला, तो गुरजीत कौर को भी ग्रीन कार्ड मिला।