भारत की पारी : 332/10 , रविन्द्र जडेजा 63, केएल राहुल 60, साहा 31, नैथन लायन 5/92
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे अंतिम टेस्ट मैच में भारत को पहली पारी 32 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिली। रविन्द्र जडेजा के अर्धशतक और रिद्धीमन साहा की 31 रनों की पारी की मदद से भारतीय टीम ने 248/6 से आगे खेलते हुए भारत का स्कोर 332 रन बनाये।
खेलने उतरी टीम इंडिया ने दिन की शानदार शुरूआत की और जडेजा-साहा ने टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया जिसके बाद 317 के स्कोर पर जडेजा का विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम 332 रनों पर सिमट गई।
ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पिनर नैथन लायन ने एक बार फिर अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए 5 विकेट चटकाए।