भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 5 मैचों की सीरीज शुरू हो चुकी है और सीरीज का पहला ही वनडे इंटरनेशनल मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। शुक्रवार को भारत और विंडीज के बीच मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 39.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाये। मैच के 40वें ओवर में बारिश आने के कारण खेल को रोकना पड़ा। अंत में मैच रेफरी और अंपायरों ने खेल रद्द करने का निर्णय ले लिया। भारत ने बारिश होने तक 39.2 ओवरों में शिखर धवन के 87 और अजिंक्या रहाणे के 62 रनों की बदौलत तीन विकेट खोकर 199 रन बना लिया थे। कप्तान विराट कोहली (32) और एम. एस. धोनी (9) रन बनाकर खेल रहे थे।
लेकिन बेनतीजा रहे मैच में भी टीम इंडिया ने रिकॉर्ड बना डाला।
भारत का 40वां वनडे मैच था, जिसका परिणाम नहीं निकला। यह एक रिकॉर्ड है। इससे पहले तक वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा बेनतीजा मुकाबले न्यूजीलैंड के हिस्से रहे थे। भारत के बाद न्यूजीलैंड (39), श्रीलंका (36), ऑस्ट्रेलिया (34), वेस्टइंडीज (26) , इंग्लैंड (23), पाकिस्तान (18) , दक्षिण अफ्रीका (16) , जिम्बाब्वे (11) और बांग्लादेश के 7 मैच रद्द हुए हैं।
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच बाकी बचे वनडे देखें
दूसरा वनडे : 25 जून, रविवार, पोर्ट ऑफ स्पेन
तीसरा वनडे : 30 जून, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ
चौथा वनडे : 2 जुलाई, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ
पांचवां वनडे : 6 जुलाई, सबीना पार्क, जमैका
एकमात्र टी-20: 9 जुलाई, सबीना पार्क, जमैका
अन्य रिकॉर्ड :
१) शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे ने पहले विकेट के लिए 132 रन जोड़े, जो कैरेबियाई धरती पर सबसे ज्यादा है. इससे पहले धवन और रोहित शर्मा ने जुलाई 2013 में 123 रनों की पार्टनरशिप की थी
२) कैरेबियाई धरती पर गए 38 मैचों भारत ने तीसरी बार 100+ की साझेदारी की।