भुवनेश्वर, 29 मई 2021
साइक्लोन यास से जिस तरह ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने निपटा वो तारीफ को काबिल है। पीएम मोदी भी आज पटनायक की तारीफ कर रहे हैं। शनिवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक बैठक के बाद लोगों को आपात स्थिति-आपदाओं से निपटने के तरीके के बारे में प्रशिक्षित करने का प्रस्ताव पारित किया है। इसमें हाई स्कूल और कॉलेजों में पाठ्यक्रम के हिस्से के रूप में आपदा और महामारी प्रबंधन शामिल होगा। बैठक में सीएम पटनायक ने कहा कि हम प्रत्येक सरकारी कर्मचारी को विभिन्न प्रकार की आपदाओं और महामारी प्रबंधन की मौलिक प्रकृति पर प्रशिक्षित करेंगे। सरकारी नौकरियों और भर्ती में आपदा और महामारी प्रबंधन पर एक अनिवार्य पाठ्यक्रम होगा।