पचनंदा

लद्दाख में चीनी सैनिकों की घुसपैठ की बढ़ती घटनाओं के बीच ITBP डीजी आरके पचनंदा वहां ITBP के बीओपी का दौरा करेंगे। पचनंदा 11 से 14 जुलाई के बीच लद्दाख का दौरा करेंगे। सूत्रों के अनुसार लद्दाख के भारत-चीन सीमा के इलाके में चीन कई बार घुसपैठ कर चुका है।

हाल ही में 2 जुलाई, 3 जुलाई, 4 जुलाई और 5 जुलाई को लद्दाख के एरिया में चीन की तरफ़ से घुसपैठ हुई थी। चीन लगातार नॉर्थ लद्दाख में ट्रैक जंक्शन, मध्य लद्दाख में प्योगोंगशोक लेक और साउथ लद्दाख में चुमार के इलाके में घुसपैठ कर रहा है। इस साल चीन लद्दाख के इलाके में पिछले साल की अपेक्षा दो गुना घुसपैठ कर रहा है। हालाकि, चीनी सैनिक कुछ देर के लिए आते हैं और उसके बाद वापस चले जाते हैं। रिपोर्ट के अनुसार ऐसा चीनी सैनिक हर रोज कर रहे हैं।

गौरतलब है कि हाल के महीनों में भारत-चीन सीमा पर होने वाले चीनी घुसपैठ की संख्या बढ़ी है। सिक्कम के साथ ही कई दूसरे इलाकों में भी हुई चीनी घुसपैठ हुई है। सूत्रों के अनुसार पिछले 45 दिनों में ही पूरे भारत-चीन सीमा पर करीब 120 बार चीनी घुसपैठ की रिपोर्ट मिली है, जबकि पिछले पूरे साल में 240 घुसपैठ हुई थी।

सूत्रों के मुताबिक़ चीनी घुसपैठ सबसे ज्यादा लद्दाख सेक्टर में प्योगेंग के पास हुई है। पिछले दो महीनों में इस सेक्टर में 100 के करीब घुसपैठ की रिपोर्ट है, जबकि पिछले साल इसी इलाके में पूरे साल 150 के करीब घुसपैठ की रिपोर्ट है। चमोली के भारत-चीन सीमा में इस साल चार बार हवाई सीमा के उल्लंघन की रिपोर्ट मिली है। चीनी सेना के हेलीकॉप्टर करीब 500 मीटर भीतर तक दाखिल हुए।

हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें सिक्किम सेक्टर में भारत-चीन सीमा पर तैनात जवानों और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई है। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने भारत के सिक्किम सेक्टर में घुसकर दो बंकर भी तबाह कर दिए थे।