भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच आज रविवार को इंदौर में खेला जाना है। बता दें कि भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाई हुई है। अगर भारतीय टीम आज का मैच जीतती है तो वह सीरीज पर भी कब्ज़ा कर लेगी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में 26 रन से, वहीं कोलकाता में दूसरे वनडे में 50 रनों से मात दी थी।
टीम इंडिया के वनडे में 119 रेटिंग अंक हो गए हैं। अब भारत पहले नंबर पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका से कुछ दशमलव अंकों से पीछे है। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के 119 रेटिंग अंक हैं। अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे मैच में हरा देती है तो वह वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बन जाएगी।
अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे मैच में हरा देगी तो टेस्ट क्रिकेट के वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बन जाएगी। भारत आज का मैच जीतेगा तो उसके 120 अंक हो जाएंगे और वह पहले नंबर पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ नंबर वन पर आ जायेगा।
इंदौर के होलकर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का यह पहला मैच होगा। इंदौर में टीम इंडिया ने अब तक होलकर स्टेडियम में ना ही टॉस हारी है और ना ही कोई मैच। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया टीम अपनी लगातार हार के सिलसिले को खत्म करना चाहेगी।
मैच के एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में डेविड वॉर्नर ने आरोन फिंच की टीम में वापसी के संकेत दिए हैं। फिंच सीरीज के शुरुआत में चोटिल होने के कारण बाहर हो गए थे। इंदौर में फिंच ने अभ्यास किया है। वॉर्नर का कहना है कि अगर टीम अच्छी शुरुआत करती है तो वह बीच के ओवरों में भारतीय स्पिनरों को संभाल सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, हिल्टन कार्टराइट/एरन फिंच, स्टीवन स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब/ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, एश्टन एगर, नाथन कूल्टर नाइल, केन रिचर्डसन।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडे, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।