भारत-ए टीम अगले महीने साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी। त्रिकोणीय सीरीज में भारत-ए, मेजबान साउथ अफ्रीका-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए की टीमें खेलेंगी। भारतीय टीम का दौरा 26 जुलाई से शुरू होगा। दोनों टीमों से कुल 26 खिलाड़ियों को विदेश में खेलने का अवसर मिल रहा है। भारत-ए टीम में ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या और फास्ट बॉलर बासिल थंपी को पहली बार शामिल किया गया है। त्रिकोणीय सीरीज में मनीष पांडे आैर चार दिवसीय के दो मैचों में करुण नायर नेतृत्व करेंगे।
चार दिवसीय मैचों के लिए टीम में बैट्समैन हनुमा विहारी, सुदीप चटर्जी, फास्ट बॉलर अंकित राजपूत और मोहम्मद सिराज को भी शामिल किया गया है। इन खिलाड़ियों ने इससे पहले कभी भी भारत- ए के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेला है।
चार-दिवसीय मैच के लिए टीमः
– करूण नायर (कप्तान), प्रियंक पांचाल, अभिनव मुकुंद, श्रेयस अय्यर, अंकित बावने, सुदीप चैटर्सी, ईशान किशन (विकेटकीपर), हनुमा विहारी, जयंत यादव, शाहबाज नदीम, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, अनिकेत चौधरी, अंकित राजपूत।
ट्राई सीरीज के लिए टीमः
– मनीष पांडे (कप्तान), मंदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हूड्डा, करुण नायर, क्रुणाल पंड्या, रिषभ पंत (विकेटकीपर), विजय शंकर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जयंत यादव, बासिल थम्पी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, सिद्धार्थ कौल।