श्रीलंका को उसी के घर में 5-0 से हराकर भारत ने इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने श्रीलंका को उसी के घर में वाइट वॉश किया है। बता दें कि 46 साल के वनडे इतिहास में श्रीलंका का उसी की धरती पर इससे पहले 5-0 से कभी भी किसी टीम ने सफाया नहीं किया था।
भारत ने श्रीलंका को अंतिम वनडे मैच में 6 विकेट से मात दी। भारत ने श्रीलंका को 238 रनों पर ही समेट दिया और 46.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
द्विपक्षीय सीरीज में टीम इंडिया ने 85 साल में पहली बार विदेशी धरती पर 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।
साथ ही भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में तीन साल में लगातार दूसरी बार श्रीलंका का 5-0 से हराया है। साथ ही भारतीय टीम अपने वनडे इतिहास में दूसरी बार विदेशी धरती पर 5-0 से क्लीन स्वीप किया है।
विराट ने पोंटिंग की बराबरी की
सीरीज के पांचवे और अंतिम वनडे मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 30वां शतक जड़ा। इस शतक के साथ विराट ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली। साथ ही विराट वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रिकी पोंटिंग के साथ सयुंक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिग ने 375 वनडे की 365 पारियों में 30 शतक लगाए थे, वहीं, विराट कोहली ने पोंटिंग से लगभग आधी पारियों में ही 30 शतक जड़ दिए हैं।
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में सिर्फ सचिन तेंदुलकर शीर्ष पर हैं। सचिन के नाम वनडे में 49 शतक हैं। वहीँ सचिन ने 267 पारियों में 30 शतक लगाए थे।