मुंबई : बॉलीवुड एक्टर इंदर कुमार पर चल रहे रेप केस की कल सुनवाई थी। मगर एक्टर की मौत के बाद जहां ये केस बंद होने वाला था, वहीं उनकी पत्नी पल्लवी ने इसे बंद न करने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है।
आपको बता दें कि इंदर कुमार का बीते दिनों दिल का दौरा पड़ने से अकस्मात निधन हो गया था। ख़बरों के मुताबिक़ करियर के अंत और पैसे की तंगी के चलते इंदर काफी डिप्रेशन में थे। हालांकि इस डिप्रेशन के पीछे एक मुख्य वजह उन पर चल रहा बलात्कार का संगीन आरोप भी शामिल था।आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर इन्दर कुमार साल 2014 में तब चर्चा में घिर गए थे जब एक 25वर्षीय मॉडल ने उन पर रेप का आरोप लगाया था।
मॉडल के अनुसार, तो इंदर कुमार ने बॉलीवुड में ब्रेक दिलाने का झांसा देते हुए अपने जाल में फंसाया और कई सालों तक उसका शारीरिक और मानसिक शोषण करते रहे। इन्दर पर लगे इस आरोप ने जहां एक तरफ इन्दर की छवि को नुक्सान पहुंचाया तो वहीं दूसरी तरफ इन्दर के करियर को भी खराब कर दिया। अपने ऊपर लगे इन आरोपों से इन्दर लगातार मुकरते रहे।
इन्दर कुमार ने बताया था कि वो और मॉडल आपसी सहमति से रिलेशन में थे इसलिए उन पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं।
सभी को हैरान करते हुए उनके इस बयान पर उनकी पत्नी पल्लवी भी उनके सपोर्ट में रहीं थी। यही वजह है कि अब जब इन्दर की मौत हो चुकी है, तब भी पल्लवी इस केस में अंतिम फैसला आने तक सुनवाई जारी रखवाना चाहती है।
सूत्रों के अनुसार पल्लवी का यहां तक कहना है कि उन्हें इन्दर की सच्चाई की बदौलत इस केस में जीत का पूरा भरोसा है। यदि ऐसा होता है, तो वह अपने पति पर झूठा आरोप लगाने वाली लड़की के खिलाफ मानहानि का केस भी ज़रूर करेंगी।बॉलीवुड एक्टर इन्दर कुमार दबंग सलमान खान के बेहद करीबी दोस्त थे और जब इन्दर के मुश्किल दिनों में सलमान ने उनकी बहुत मदद की थी। इन्दर सलमान के साथ कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।इंदर ने अपने एक्टिंग करियर में 20 से ज्यादा फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया है।