India

नई दिल्ली : भारत ने वर्षा से प्रभावित दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अजिंक्य रहाणे के शतक से वेस्टइंडीज को 105 रन से हरा दिया और पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। वेस्‍टइंडीज की टीम जवाब में 6 विकेट के नुकसान पर 205 रन की बना पायी। भारत-वेस्‍टइंडीज पहला वनडे बारिश के धुल गया।

टॉस जीतकर विंडीज ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अजिंक्य रहाणे के शानदार शतक (103 रन) और शिखर धवन (63 रन) तथा कोहली (87 रन) की शानदार पारियों के बदौलत भारत ने निर्धारित 43 ओवर में पांच विकेट खोकर 310 रन बनाए। मेजबान टीम जवाब में 43 ओवर में 6 विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी। अजिंक्य रहाणे को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

अजिंक्य रहाणे ने शानदार बैटिंग करते हुए शानदार शतक लगाया । वनडे करियर में अजिंक्य रहाणे का यह तीसरा शतक है। विंडीज के खिलाफ अजिंक्य रहाणे ये पहली सेन्चुरी है। अजिंक्य रहाणे ने पहले विकेट के लिए धवन के साथ 114 रन और दूसरे विकेट के लिए विराट के साथ 97 रन की पार्टनरशिप की।

विराट कोहली ने बिशू पर लगातार दो चौके मारे और फिर अच्छी फार्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे को स्ट्राइक का पूरा मौका दिया। विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर 32वें ओवर में टीम का स्कोर 200 रन तक पहुंचाया। अजिंक्य रहाणे ने कमिंस पर चौके के साथ 102 गेंद में तीसरा एकदिवसीय शतक पूरा किया।

भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया। भुवनेश्वर कुमार ने 5 ओवर में महज 9 रन देते हुए 2 विकेट चटखाए। तीन विकेट कुलदीप यादव को भी मिले।