टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है लेकिन उससे पहले टीम इंडिया श्रीलंका बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के साथ 2 दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 30 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 135 रन बना लिए हैं। विराट कोहली (34 रन) और अजिंक्य रहाणे (30 रन) क्रीज पर मौजूद हैं।
पहले दिन रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने मिलकर श्रीलंका को पहली पारी में 187 रन पर ही ढेर कर दिया। चोट के बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले के. एल राहुल शानदार 54 रन बनाये। पुजारा 12 रन बनाकर आउट हुए। राहुल ने 58 गेंदों में 54 रनों की तेज पारी खेली। अपनी पारी के दौरान राहुल ने 7 चौके लगाए।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन 55.5 ओवर में 187 रन ही बना पाई। श्रीलंका इलेवन की तरफ से दानुष्का गुणातिलका ने 74 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 विकेट, रवींद्र जडेजा ने 3, मोहम्मद शमी ने 2 विकेट झटके। बता दें कि श्रीलंका की धीमी पिचों को देखते हुए भारत आर अश्विन और रवींद्र जडेजा के साथ चाइनामैन कुलदीप यादव को उतार सकते हैं।