भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में आज दूसरा टेस्ट मैच कोलंबो में खेला जा रहा है। मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के 6 विकेट गिर गएँ हैं। भारत ने 123 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 454 रन बना लिए हैं। पंड्या (00 रन) और रिद्धिमान साहा (21 रन) क्रीज पर हैं।
भारत के विकेट
भारत ने पहला विकेट शिखर धवन के रूप में गंवाया है। शिखर ने 37 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली। लंच के बाद भारत का दूसरा विकेट लोकेश राहुल के रूप में गिरा। भारत को दूसरा झटका रन आउट के रूप में लगा। लोकेश राहुल 57 रन बनाकर आउट हुए। तीसरा विकेट विराट कोहली (13) के रूप में गिरा। रंगना हेराथ की बॉल पर एंजेलो मैथ्यूज ने शानदार कैच लेकर कोहली को चलता किया। दूसरे दिन भारत के स्कोर दो ओवर में 6 रन ही जुड़े थे, कि चौथा विकेट भी गिर गया।चेतेश्वर पुजारा (133) को दिमुथ करुणारत्ने ने एलबीडब्लू आउट कर दिया। इस मैच में श्रीलंका की तरफ से डेब्यू कर रहे पुष्पकुमारा ने अजिंक्य रहाणे को चलता किया। रहाणे पुष्पकुमारा की गेंद पर स्टंप्ड आउट हुए। लंच के तुरंत बाद भारत ने अपना छटवां विकेट अश्विन के रूप में खोया। अश्विन ने 54 रनों की पारी खेली।
पहला दिन
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने स्टंप्स तक 3 विकेट गंवा कर 344 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा (128रन) और अजिंक्य रहाणे (103 रन) क्रीज पर टिके हुए थे।
टेस्ट में 4000 रन पूरा करने के बाद जड़ा शतक-
भारतीय टेस्ट टीम की ‘दीवार’ माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने अपने करियर के 50वें टेस्ट में अहम मुकाम हासिल किया है। पुजारा ने कोलंबो टेस्ट में अपने 34 रन पूरे करते हुए ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लिए। इतना ही नहीं उन्होंने अपने 50वें टेस्ट में शतक जड़ कर इसे यादगार भी बना दिया है। पुजारा के लिए सबसे खास बात ये रही है कि उन्होंने ये उपलब्धि अपने 50वें टेस्ट मैच में हासिल की है। पुजारा से पहले पॉली उमरीगर, गुंडप्पा विश्वनाथ, सुनील गावस्कर , कपिल देव, वीवीएस लक्ष्मण और विराट कोहली भी 50वें टेस्ट में सेन्चुरी लगा चुके हैं।