भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में आज दूसरा टेस्ट मैच कोलंबो में खेला जा रहा है। मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने लंच तक 49 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 191 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा (61 रन) और अजिंक्य रहाणे (23 रन) क्रीज पर मौजूद हैं।
टीम इंडिया में चोट और बुखार के बाद वापसी कर रहे लोकेश राहुल ने टेस्ट करियर की 8वीं और लगातार 6वीं फिफ्टी लगाई। चेतेश्वर पुजारा ने अपने करियर की 16वीं फिफ्टी लगाई।
भारत के विकेट
भारत ने पहला विकेट शिखर धवन के रूप में गंवाया है। शिखर ने 37 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली।भारत को दूसरा झटका रन आउट के रूप में लगा। लोकेश राहुल 57 रन बनाकर आउट हुए।
पुजारा का 50वां टेस्ट
पुजारा अपने टेस्ट करियर का 50वां मैच खेलेंगे। पुजारा ने 50वें टेस्ट से पहले कहा, 50वां टेस्ट मैच खेलना बहुत ही बड़ी उपलब्धि है। मैं बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। पुजारा ने कहा, मैं हमेशा से टेस्ट मैच खेलना चाहता था। मेरे करियर में कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन अब तक मेरा करियर काफी अच्छा रहा है। अपने देश के लिए 50 टेस्ट खेलना बहुत बड़ी उपलब्धि है। पहला टेस्ट काफी यादगार और शानदार रहा था।
पुजारा ने आगे कहा, अपनी फॉर्म और लय हासिल करने में मुझे थोड़ा समय लगा लेकिन मैंने जल्दी ही ऐसा कर लिया। मैं अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत कर रहा हूं। खराब दौर में सभी ने मेरा साथ दिया और मुझपर भरोसा बनाए रखा। हर किसी को उम्मीद थी और सब मुझसे कहते थे कि तुम अच्छा कर सकते हो। मुझे खुशी है कि मैं लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरा।
दोनों टीमें
भारत: के एल राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान) अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, ऋद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव
श्रीलंका: उपुल थरंगा, दिमुथ करुणारत्ने, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल(कप्तान), निरोशन डिकवेला, धनंजय डी सिल्वा, दिलरुवान परेरा, लाहिरु कुमारा, लक्षण संदकन और नुवान प्रदीप