भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 600 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। वहीँ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 53 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 240 रन बनाये हैं। टीम के की ओर से कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर का 17वां शतक जड़ते हुए नाबाद 103 रनों की पारी खेली।
भारत ने श्रीलंका 550 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया है। 550 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 35 ओवर में 4 विकेट गवां कर 118 रन बना लिए हैं।
पहली पारी में 291 रनों पर सिमटी थी श्रीलंका
श्रीलंका की टीम फॉलोऑन बचाने से पहले ही अपनी पहली पारी में 291 रन पर ही ढेर हो गई। श्रीलंका को फॉलोऑन बचाने के लिए 401 रन बनाने थे। श्रीलंका की ओर से दिलरुवान परेरा ने 92 और एंजेलो मैथ्यूज ने 83 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा सबसे सफल रहे जिन्होंने 3 विकेट लिए, इसके अलावा शमी को 2 और यादव, अश्विन और पंड्या को 1-1 विकेट मिला।
भारत की पहली पारी
टीम इंडिया की ओर से शिखर धवन ने 190, चेतेश्वर पुजारा ने 153 और अजिंक्य रहाणे ने 57 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अपने डेब्यू मैच में हार्दिक पंड्या ने 50 रनों की जोरदार पारी खेली और टीम इंडिया का स्कोर 600 रन के पार पहुंचाया। श्रीलंका की तरफ से नुवान प्रदीप ने 6 विकेट झटके।