भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पांच वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जाना है। मैच 1.30 से शुरू होगा। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर 2-0 की बढ़त बनाना चाहेगी।
भारतीय टीम
सीरीज में टीम इंडिया 1-0 की बढ़त बना चुकी है। टीम बुधवार को भी आउटडोर प्रैक्टिस नहीं कर पाई। वहीँ, ऑस्ट्रेलिया ने इंडोर प्रैक्टिस की। टीम इंडिया ने मैदान से बाहर फुटबॉल पर खेला। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कोलकाता पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में पिस्टल निशानेबाजी में हाथ आजमाए।टीम इंडिया ने पहला वनडे 26 रन से जीता था और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी। जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की जोड़ी ने पहले वनडे में शुरुआती ओवर्स के दौरान कंगारू बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था। युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशां न किया था। टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा को तो ईडन गार्डन्स की पिच खूब भाती है। साल 2014 में रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ इस मैदान पर रिकॉर्ड तोड़ 264 रन बनाये थे। कप्तान विराट कोहली का कोलकाता में उनका बल्लेबाजी औसत 46.80 है।
बारिश की सम्भावना
इस मैच में भी बारिश की सम्भावना बरक़रार है। मैच के बीच में बारिश की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक 21 सितंबर को कोलकाता में रुक-रुककर बारिश हो सकती है। मैच में ओवरों की कटौती भी की जा सकती है। कोलकाता में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया: अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केदार जाधव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, एम एस धोनी, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू वेड, मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जेम्स फॉकनर, पैट कमिंस, ए़डम जंपा, नाथन कूल्टर नाइल।