संसद के मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में गुरुवार को विदेश नीति पर चर्चा हुई। चर्चा के दौरान विपक्ष ने चीन और पाकिस्तान के मुद्दे पर सरकार को घेरा है।
विदेश मंत्री अच्छा मगर इस्तेमाल नहीं हुआ- शरद यादव
चर्चा के दौरान जदयू नेता शरद यादव बोले कि आज के समय में चीन की ओर से जो बयान आते हैं, तो काफी तकलीफ होती है। हमारे देश की जनता यदि मजबूत होगी, तो ही हमारी सेना भी मजबूत होगी। हमने पिछले 70 वर्षों में अपनी जनता को मजबूत नहीं किया है। उन्होंने कहा कि चीन में हर कोई इस मुद्दे पर एक है, मगर हमारा देश अपनी ही दिक्कतों से जूझ रहा है। देश में किसान मर रहा है, सभी की अपनी ही अलग-अलग समस्या है। शरद यादव ने कहा कि 1971 में भारतीय सेना ने अकेले दम पर युद्ध लड़ा था, मगर इंदिरा गांधी जी की चतुराई भी काफी काम आई थी।
शरद यादव ने कहा कि हमनें 1974 में सिक्किम भी ले लिया और किसी को पता भी नहीं चला। उन्होंने कहा कि यदि चीन धमकाता है, तो उसपर गुस्सा नहीं आता है बल्कि अपने पर गुस्सा आता है। यदि हम ही मजबूत होते तो श्रीलंका हमारे पास से नहीं जाता। उन्होंने कहा कि हमारे देश को अच्छा विदेश मंत्री मिला है, मगर उसका अच्छा इस्तेमाल नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि आप हरिया की तरह काम कर रही हैं, मगर कक्का कोई और ही है। उन्होंने कहा कि पूरा देश आपके साथ है, यदि जरुरत पड़ी तो हम हाथ-पैर से भी लड़ने को तैयार हैं।
रामगोपाल ने कहा- मित्र देशों की संख्या बढ़ाए भारत
चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि भारत को चारों ओर से घेरा जा रहा है, चीन और पाकिस्तान एक साथ मिलकर भारत पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें दुनिया में अपने मित्र देशों की संख्या को बढ़ाना चाहिए, रूस के साथ भी पिछले कुछ दिनों में संबंधों में कमी आई है। हमें यह तय करना होगा कि हमारा सबसे भरोसेमंद दोस्त कौन है। रामगोपाल ने कहा,’फिलिस्तीन के कारण हमारे संबंध इजरायल से अच्छे नहीं रहे हैं, उसके कारण ही हमनें इजरायल को काफी समय के बाद मान्यता दी है। हमारी सीमा के पास हमारा कोई समर्थक नहीं बचा है, ये एक चिंता का विषय है।’
सुबह उठा था मछुआरों का मुद्दा-
इससे पहले गुरुवार को श्रीलंका के द्वारा भारतीय मछुआरों को बंदी बनाने का मुद्दा भी राज्यसभा में उठा था। डी राजा के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि हमनें श्रीलंका के सामने इस मुद्दे को उठाया है। उन्होंने हमारे कहने पर कई बोट और मछुआरों को छोड़ा भी है। इस दौरान राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे।
ब्लू व्हेल गेम का मुद्दा उठा-
बीजेपी के राज्यसभा सांसद अमर शंकर शामले ने राज्यसभा में शून्य काल के दौरान ब्लू व्हेल गेम का मुद्दा उठाया और कहा कि ये गेम बहुत ही खतरनाक है।इस पर पाबंदी लगनी चाहिए। गौरतलब है कि मुंबई में 2 दिन पहले एक बच्चे ने इसी गेम से प्रभावित होकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद तरह-तरह के सवाल उठे थे कि ऐसे गेम पर पाबंदी लगनी चाहिए।
उठ सकता है IT छापों का मुद्दा-
कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार के घर पर पड़े आयकर विभाग के छापे पर संसद गुरुवार को फिर गर्मा सकती है। कांग्रेस सदन में एक बार फिर इस मुद्दे को उठा सकती है। आपको बता दें कि आयकर विभाग ने बुधवार सुबह ही कर्नाटक के मंत्री के घर पर छापेमारी की थी। यह वही मंत्री हैं, जिनके रिसॉर्ट पर गुजरात के कांग्रेस विधायक रुके हुए हैं। इनकम टैक्स की ओर से कहा गया है कि छापेमारी में शिवकुमार के घर से करीब 10 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं।