मुंबई : बॉलीवुड की क़्वीन कंगना जिन्हे अपनी बेमिसाल अदाकारी के दम पर तीन बार नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है अपनी नयी फिल्म ‘सिमरन ‘ के ट्रेलर रिलीज़ होते ही फिर से सुर्खियों में छा गयीं हैं।
कंगना की नयी फिल्म ‘सिमरन’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। आपको बता दें कि इस फिल्म में कंगना एक गुजराती लड़की ‘प्रफुल्ल पटेल’ का किरदार निभा रहीं हैं। जो अपने पति से तलाक के बाद न्यूयॉर्क में रहने लगती है।
इस फिल्म में कंगना एक ऐसी लड़की के किरदार में नज़र आ रहीं हैं जिसे जुऐं की बहुत बुरी लत लग जाती है और जब जुऐं में वो सब कुछ हारने लगती है तो उसको पूरा करने की लिए वो चोरी करना शुरू कर देती है।
सूत्रों के अनुसार फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना से प्रेरित है जिसमें एक नर्स को जुऐं की ऐसी लत लग जाती है जिसके कारण वो बहुत बड़े कर्जे में डूब जाती है और जिसे उतारने के लिए नर्स चोरी करना शुरू कर देती है। पर बहुत जल्द वो पकड़ी जाती है और अमेरिका की कोर्ट उसे 66 महीने जेल की सजा सुनाती है।
फिल्म के ढाई मिनट के ट्रेलर में कंगना के कई अवतार सामने आते हैं। कभी कंगना का क़्वीन वाला ट्रैजिक अंदाज सामने आता है तो कहीं पर कंगना बिलकुल तनु वेड्स मनु की तनु और कुसुम के लुक में भी नज़र आतीं हैं।
वैसे तो फिल्म के ट्रेलर में कंगना की अदाकारी दमदार लग रही है पर फिल्म में कंगना के डायलॉग भी समाज की डबल माइंडसेट वाली सोच को चोट करते हैं।
ट्रेलर में कंगना एक बिंदास पर लापरवहा लड़की बनीं है जो चोरी करती है ,जुआं खेलती है और लड़के पटाने को टैलेंट समझती हैं।
फिल्म में कंगना अपनी जीवनशैली को इतना ख़राब कर लेती है कि अपने पिता के लाख समझाने के बावजूद भी वो अपनी लत से पीछा नहीं छुड़ा पातीं हैं।
सिमरन में जहां कंगना का आक्रामक और बिंदास रवैया दिखता है तो दूसरी तरफ सिमरन का अकेलापन भी साफ़ नज़र आता है।
फिल्म सिमरन शुरआत से ही विवादों में घिरी रही है। बताया जाता है कि इस फिल्म की कहानी चुरायी गयी है। इस फिल्म में एक्टिंग के अलावा एडिटिंग का काम भी कंगना ने किया है।
फिल्म सिमरन की पूरी शूटिंग यूएस में ही हुई है। इस फिल्म में कंगना के अलावा रूपिंदर नागपाल ,अनीशा जोशी, शोहम शाह और ईशा तिवारी पांडेय भी सपोर्टिंग कास्ट की भूमिका निभा रहें हैं।
फिल्म सिमरन ’15 सितम्बर’ को सिनेमा घरों में रिलीज़ होगी।