बहुजन समाज पार्टी बीते कुछ सालों में अपना जनाधार खो चुकी है, बात चाहे 2014 के लोकसभा चुनाव की करें या 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव दोनों ही बड़े चुनावों में बसपा के वोटरों ने पार्टी का साथ नहीं दिया। जिसके तहत बसपा सुप्रीमो मायावती अब अपनी पार्टी के जनाधार को दोबारा पाने के लिए उत्तर प्रदेश में सक्रिय हो रही हैं, इसी क्रम में सोमवार 18 सितम्बर को बसपा सुप्रीमो मायावती पश्चिमी यूपी के मेरठ जिले में महारैली के लिए पहुंची थी, इस दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने महारैली को संबोधित किया।
हमने जाति-धर्म से ऊपर उठ काम किया-
शाबिरपुर गांव में हिंसक वारदात कराई। सोची समझी साजिश थी, मामूली विवाद में इतना बड़ा कांड करा दिया। बीजेपी में सत्ता में आते है एक रुपये की बात करने लगी बताओ ये किसानों के लिए कितनी शर्मनाक बात है। बागपत में नाव के पलटने से 22 लोगो की मौत हो गई। सरकार अगर सचेत होती तो ऐसी घटना न होती। हमने जाति धर्म से ऊपर उठकर काम किया है और अपराधियों को जेल के अंदर पहुँचाया है।
CBI का गलत इस्तेमाल हो रहा है-
बीजेपी के साम दाम दंड भेद व जुठी हवाई बातों से आपको बचना है। 70 पर्सेंट वोट बीजेपी को नही मिला था लेकिन फिर भी पीएम मोदी पूरे देश व विदेश में जाकर ऐसा दिखाता है। जैसे जनता ने पूरा वोट इन्हें ही दिया हो। भाजपा आरआरएस के एजेंडों पर ही काम कर रही है। BJP CBI का भी गलत इस्तेमाल कर रही है। मीडिया तक को भी भाजपा ने प्रभावहीन बना दिया है। अब ये बीजेपी के लोग इमरजेंसी से भी आगे निकल चुके हैं।