crpf
file photo

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पाकिस्तानी आर्मी की तरफ से कुपवाड़ा के फुर्गी में एलओसी पर जमकर फायरिंग की गई, जिसमें भारतीय सेना के 2 जवान शहीद हो गए। बुधवार को ही पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा से सटे पुंछ के बालाकोट इलाके में एक बार फिर संघर्षविराम उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों और रिहायशी इलाकों पर मोर्टार से निशाना बनाया।

पाकिस्तान की ओर से जून महीने में संघर्षविराम उल्लंघन की 23 घटनाएं, पाकिस्तान के विशेष दस्ते का एक हमला और घुसपैठ की कोशिशों की दो घटनाएं हुई हैं, जिनमें तीन जवान शहीद होने के साथ चार लोगों की मौत हो गई थी और 12 अन्य घायल हो गए थे।

बता दें कि पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने इससे पहले शनिवार को भी जम्मू कश्मीर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया था। जिसमें भारतीय सेना के एक जवान और उनकी पत्नी की मौत हो गई।

पाकिस्तान लगातार आतंक को पनाह दे रहा है और भारत में आतंकवादी हमला भी करवा रहा है। जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा में यात्रियों से भरी बस में आतंकवादियों ने चारो तरफ से गोलियां बरसा दी थी जिसमे 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी थी और 19 लोग घायल हो गए थे।