पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने इमरान पर अश्लील मैसेज करने के आरोप लगाया है। आयशा ने इमरान खान पर पार्टी की महिला नेताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
पीटीआई ने इन आरोपों को खारिज करते हुआ कहा है कि आयशा ने पैसे के लिए पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज को अपनी ‘आत्मा’ बेच दी है। बता दें कि तहरीक-ए-इंसाफ की नेता आयशा गुलालई ने आरोप लगाने के बाद नेशनल असेंबली और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
.@ShireenMazari1 with PTI Women Leaders Press Conference Islamabad (1.08.17) 1/9#PTIEmpowersWomen pic.twitter.com/E6mBynNMCy
— PTI (@PTIofficial) August 1, 2017
आयशा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पार्टी से जुड़ी महिलाओं की इज्जत सुरक्षित नहीं है। ‘मेरी ईमानदारी मेरे लिए सबसे अधिक मायने रखती है और जब बात सम्मान और इज्जत की हो मैं समझौता नहीं कर सकती।’
पाकिस्तान में अगले साल चुनाव होने हैं, इमरान पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी। आपको बता दें कि पनामा लीक मामले में नाम आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने नवाज शरीफ को अयोग्य करार दे दिया था, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।