बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना-डी-क्रूज इन दिनों अपने ऑस्ट्रेलियन ब्वॉयफ्रैंड और पेशे से फोटोग्राफर एंड्रियू नीबॉन के साथ छुट्टियां मना रही हैं। रुस्तम एक्ट्रेस इलियाना ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो डाली है, जिसने धमाल मचा रखा है। ब्वॉयफ्रैंड एंड्रियू द्वार खींची गई इस तस्वीर में इलियाना बिकनी में काफी हॉट नजर आ रही हैं।
इससे पहले भी इलियाना ने बाथटब वाली अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसने सोशल मीडिया में आग लगा दी थी। इलियाना छुट्टियों को बाद दो फिल्मों में काम करेंगीं। पहली फिल्म होगी मुबारकन और दूसरी होगी बादशाहो। बहरहाल काम के बाद इलियाना इन दिनों फुर्सत के पल बिता रही हैं।