मुंबई : साउथ इंडस्ट्री से निकलकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली रुस्तम गर्ल इलियाना डिक्रूज़ कुछ ज्यादा ही छुपी रुस्तम निकली हैं। इलियाना इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में से नहीं हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ को कभी सोशल मीडिया में नहीं लाती हैं। अक्सर ही वो अपनी और अपने बॉयफ्रेंड एंड्रू निबोन के साथ की कुछ तस्वीरें ज़रूर सोशल मीडिया में शेयर करती रहती हैं।
बीते कुछ समय से दोनों की शादी की ख़बरें काफी सुनने को मिल रही थी। मगर अभी हाल ही में इलियाना ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपनी क्रिसमस फोटो शेयर की है।इस फोटो में इलियाना लाल रंग के गॉउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। मगर इस फोटो के साथ इलियाना ने जो स्टेटस लिखा है उसे पढ़कर सभी मेल फैंस के होश उड़ गए हैं और इलियाना की शादी की ख़बरों को और जोर मिल गया है।दरअसल इलियाना ने अपने बॉयफ्रेंड एंड्रू के साथ क्रिसमस के मौके पर ली एक जो तस्वीर शेयर की है उसके साथ उन्होंने लिखा है ” साल का सबसे पसंदीदा समय ” इसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इलियाना ने सिंपल तरीके से अपने बॉयफ्रेंड के साथ सात समंदर पार शादी रचा ली है।
बता दें कि इलियाना के बॉयफ्रेंड एंड्रू निबोन ऑस्ट्रेलियाई मूल के एक काबिल फोटोग्राफर हैं। बता दें कि इलियाना और निबोन के रिलेशनशिप उस समय चर्चा में आया था जब साल 2014 में दोनों को एक रेस्त्रां से साथ हाथ पकड़कर बाहर निकलते देखा गया था। इसके बाद दोनों अक्सर ही हर पार्टी-इवेंट्स में भी साथ देखे जाने लगें। इसके कुछ समय बाद ही इलियाना ने खुद ही अपने रिलेशनशिप का खुलासा कर दिया था।
करियर के लिहाज से बात करें तो एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज़ लास्ट फिल्म ‘मुबारकां’ के बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद विदेश में अपने बॉयफ्रेंड के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं।
मगर ख़बरों के अनुसार वो बहुत जल्द ही अजय देवगन के साथ फिल्म ‘रेड’ में नज़र आएँगी।
ये फिल्म 80 के दशक की चर्चित छापेमारी पर आधारित होगी। फिल्म बादशाहो के बाद ये दूसरा मौका होगा कि अजय और इलियाना एक साथ नज़र आएंगे।