इलियाना की शादी का मामला कुछ महीने पहले उनके द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों से उठा था, इनमें से निबोन के साथ नजर आ रही थीं. इसके बाद हाल ही में फिल्म रेड के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अजय देवगन ने उनसे पूछा लिया, क्या आप मैरिड हैं. जवाब में इलियाना ने कहा, मैं नहीं जानती क्या कमेंट करूं. मेरी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ बहुत अच्छी चल रही है. मैं अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखती हूं; मुझे नहीं लगता इस पर कोई कमेंट बनता है. इस पर ज्यादा बात नहीं करना चाहिए, लेकिन बहुत कुछ है दुनिया को देखने के लिए.’
इलियाना पहले कह चुकी हैं कि लिव इन और शादी में अंतर नहीं है. एक कागज का टुकड़ा होता है, जो आपको अलग कर देता है. शादी कई लोगों के लिए बेहद खास है, ये चीजों को पूरी तरह बदल देती है, लेकिन मैं इसे इस तरह नहीं देखती. मेरा उसके (बॉय फ्रेंड)प्रति किया वादा बदलने वाला नहीं है.
फिल्म रेड का पोस्टर और ट्रेलर मंगलवार को जारी किया गया है. ट्रेलर में अजय देवगन का तेवर देखते ही बन रहा है. अजय ने एक ईमानदार और बेखौफ इनकम टैक्स अफसर का किरदार प्ले किया है. फिल्म में वो बड़े घरों में रेड मारते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर से साफ जाहिर है कि फिल्म में अजय और सौरभ शुक्ला के बीच लड़ाई देखने को मिलेगी. फिल्म में सौरभ शुक्ला नेगेटिव रोल में हैं. फिल्म में इलियाना अजय की प्रेमिका के रूप में नजर आएंगी.
Heroes Don't Always Come In Uniform.
Here's the #RaidTrailer :https://t.co/6ANAdANK9T@rajkumar_rkg @Ileana_Official
In cinemas on 16th March.— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 6, 2018
बता दें कि फिल्म की शूटिंग के लिए लखनऊ में सेट लगाया गया था. फिल्म 80 के दशक में हुई कई सत्य घटनाओं पर आधारित है. ट्रेलर से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में अजय का किरदार कितना सख्त है. लोगों को एक बार फिर अजय देवगन का गंभीर अभिनय देखने को मिलेगा जिसके लिए वो दर्शकों के बीच मशहूर हैं.